जयपुर। महानिदेशक पुलिस इन्टेलीजेन्स उमेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेन्सियों द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों ...
जयपुर। महानिदेशक पुलिस इन्टेलीजेन्स उमेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेन्सियों द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर सीआईडी इन्टेलीजेन्स राजस्थान द्वारा सतत् निगरानी रखी जाती है। इसी निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि सपोटरा, करौली क्षेत्र का निवासी रवि प्रकाश मीणा, जो सेना भवन, दिल्ली में एमटीएस (चतुर्थ श्रेणी सहायक) पद पर कार्यरत है एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया हैण्डलर्स के निरन्तर सम्पर्क में है। सीआईडी इन्टेलीजेन्स जयपुर द्वारा रवि प्रकाश की गतिविधियों पर गहनता से निगरानी रखी गयी तो पाया कि उक्त व्यक्ति हनीट्रैप के प्रलोभन में आकर सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेन्ट के सम्पर्क में रहकर सामरिक महत्व की सूचनायें शेयर कर रहा है।
रवि प्रकाश मीणा की गतिविधियां संदिग्ध पाये जाने पर सी०आई०डी० इन्टेलीजेंस. मिलिट्री इन्टेलीजेन्स, केन्द्रीय आसूचना ब्यूरो एवं सुरक्षा से जुड़ी अन्य आसूचना एजेन्सियों द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ की गई। आरम्भिक पूछताछ से निम्न तथ्य उद्घाटित हुए है
रवि प्रकाश मीणा (उम्र 31 वर्ष) मूलतः गांव मसावता पुलिस थाना सपोटरा, जिला करौली का रहने वाला है। वर्ष 2015 से एमटीएस ( चतुर्थ श्रेणी सहायक ) पद पर भर्ती होने के पश्चात् दिल्ली में सेना भवन में कार्यरत है एवं पिछले काफी समय से वाटसएप एवं फेसबुक के माध्यम से महिला पाक एजेन्ट के सम्पर्क में है। पाक महिला एजेंट ने स्वयं को छद्म नाम "अंजली तिवारी निवासी पश्चिम बंगाल बताते हुये आर्मी में कार्यरत होना बताया । उक्त महिला द्वारा हनीट्रैप व धनराशि का प्रलोभन देकर सामरिक महत्व के वर्गीकृत दस्तावेजों की मांग की गयी जिस पर आरोपी द्वारा हनीट्रैप व धनराशि के प्रलोभन में आकर सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेन्ट को भेजकर बदलें मैं अपने बैंक खाते में धनराशि प्राप्त की गयी।
आरोपी रवि प्रकाश मीणा से पूछताछ एवं उसके द्वारा प्रयुक्त मोबाईल फोन के तकनीकी विश्लेषण में उपरोक्त तथ्यों की पुष्टि होने पर आरोपी के विरूद्ध शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
COMMENTS